
*◆माननीय मंत्री, नगर विकास एवं आवास विभाग, झारखंड सरकार, श्री सुदिव्य कुमार ने किया लोकार्पण*■धनबाद नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत बारामुड़ी में निर्मित 320 आवासों का लोकार्पण आज दिनांक 18 जुलाई 2025 को एक भव्य समारोह में माननीय मंत्री, नगर विकास एवं आवास विभाग, झारखंड सरकार, श्री सुदिव्य कुमार के करकमलों द्वारा किया गया।■यह गरिमामयी आयोजन टाउन हॉल, धनबाद में सम्पन्न हुआ, जिसमें सभी चयनित लाभार्थियों को विधिवत चाबी सौंपी गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिकों, हितग्राहियों एवं नगर निगम अधिकारियों की उपस्थिति रही।■इस अवसर पर धनबाद क्षेत्र के सभी प्रमुख जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिनमें माननीय विधायक, झरिया; माननीय विधायक, सिंदरी; माननीय विधायक, धनबाद; माननीय विधायक, टुंडी; माननीय सांसद, गिरिडीह विशेष रूप से सम्मिलित हुए एवं अपने-अपने विचार प्रकट किए। उन्होंने इस परियोजना को गरीबों को गरिमा के साथ जीवन जीने का अवसर देने वाला बताया।■कार्यक्रम की शुरुआत में नगर आयुक्त श्री रवि राज शर्मा द्वारा उद्घाटन भाषण के माध्यम से योजना की संक्षिप्त जानकारी एवं परियोजना की उपलब्धियों का सारगर्भित प्रस्तुतीकरण किया गया।■मुख्य अतिथि माननीय मंत्री श्री सुदिव्य कुमार ने अपने संबोधन में शहरी विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला और बताया कि मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड सरकार धनबाद के समग्र विकास हेतु कृतसंकल्प है। उन्होंने आश्वस्त किया कि आने वाले समय में धनबाद को और अधिक आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा।परियोजना का विवरण:कुल स्वीकृत आवास: 320परियोजना लागत: ₹19.64 करोड़परियोजना की मुख्य सुविधाएँ:1. पेयजल एवं विद्युत कनेक्शन2. समुचित सीवरेज एवं जल निकासी व्यवस्था3. स्ट्रीट लाइटिंग4. वर्षा जल संचयन5. हरित वातावरण एवं सामुदायिक ढांचाकार्यक्रम के अंत में लाभार्थियों द्वारा अपने अनुभव साझा किए गए और नगर निगम द्वारा उनका सम्मान किया गया।