धनबाद – टुंडी थाना क्षेत्र के के टुंडी हटिया रोड स्थित राजबाड़ी के पास एक तालाब में खिलने के दौरान एक ही घर के दो मासूम बच्चों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गया.हटिया रोड निवासी रामचरण भारती एवं शंभू चरण भारती (दोनों सगा भाई) के पुत्र सिद्धार्थ सिंह (2 वर्ष) एवं राजवीर सिंह (2.6 वर्ष) दोनों घर के बाहर ही खेल रहे थे. घर के पास ही खेलने के दौरान तालाब में हादसा हुआ है. घटना दोपहर 2 बजे का है, बच्चे जब वापस घर नहीं लौटे तब परिजन इधर उधर खोजबीन करने लगे, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी.2:30 बजे अपने छत पर चढ़े तब तालाब में एक बच्चे का शव पानी के ऊपर नजर आ रहा है. लोगों ने दोनों बच्चों को तालाब से बाहर निकाला, टुंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.दोनों बच्चों का शव देख दोनों के परिवार वालों में चीत्कार मच गयी. परिजनों के आंसू थामने का नाम नहीं ले रहा है.एक ही घर के दोनों मासूम भाइयों के एक एक पुत्र की मौत की घटना से इलाके में शोक की लहर है वही टुंडी पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है… स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों बच्चे बॉल से खेल रहे थे और उनकी बॉल तालाब में चली गई. बॉल को निकालने के लिए वह तालाब के पानी में चले गए और डूब गए. जिस कारण दोनों बच्चों की मौत हो गई है.