उत्तर प्रदेश की माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी के करकमलों से पुलिस लाइन, कमिश्नरेट कानपुर नगर में पुलिस परिवार की बालिकाओं के लिए एचपीवी (HPV) वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ किया गया।अभियान के प्रथम चरण में 9 से 14 वर्ष आयु वर्ग की 300 बालिकाओं में से 150 को निःशुल्क वैक्सीन प्रदान की गई। माननीय राज्यपाल महोदया ने सर्वाइकल कैंसर से बचाव में HPV टीकाकरण की महत्ता पर बल देते हुए इस अभियान को प्रदेशभर में व्यापक रूप से गति प्रदान करने की बात कही।इस अवसर पर माननीय राज्यपाल महोदया द्वारा इस सराहनीय पहल के लिए पुलिस आयुक्त, श्री अखिल कुमार को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में कानपुर नगर प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारीगण, रीजेंसी हॉस्पिटल की टीम तथा बड़ी संख्या में पुलिस परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।माननीय राज्यपाल महोदया ने इसे महिलाओं के स्वस्थ एवं सुरक्षा की दशा में महत्वपूर्ण कदम बताया गया।