झरिया : सुदामडीह थाना क्षेत्र में रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सुदामडीह स्थित 7 डेज रेस्टोरेंट के समीप तेज रफ्तार बाइक ने सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतकों में एक युवक एनबीसीसी कॉलोनी का रहने वाला बताया जा रहा है, जबकि दूसरा जेलगोड़ा क्षेत्र का निवासी है। घटना की सूचना मिलते ही सुदामडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है।हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।