धनबाद कोयलांचल में मूसलाधार बारिश के कारण आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सोमवार की सुबह से ही लगातार तेज बारिश हो रही है जिससे शहर में जगह-जगह जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, इस बारिश की वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई मोहल्लों में घुटने भर तक पानी जमा हो गया है, जिससे आवाजाही करना मुश्किल हो गया है।धनबाद के ग्रेवाल कॉलोनी में लोगों के घरों में बारिश का पानी प्रवेश कर गया है। जबकि धैया आईएसएम के पास जलजमाव की स्थिति है। वहीं धैया मंडल बस्ती , सहजानंद नगर की सड़क ओर पानी से लबालब हो गई है। सहजानंद नगर के कई घरों में लबालब बारिश का पानी घुस गया..बारिश के कारण न केवल आम लोगों को परेशानी हो रही है, बल्कि अपार्टमेंट में रहने वालों को भी जलजमाव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। नंदन अपार्टमेंट , चंचनी कालोनी में जलजमाव के कारण लगभग 250 लोगों को परेशानी हो रही है। लिफ्ट और बिजली के मीटरों में पानी भर जाने से बड़ा हादसा होने का खतरा भी बढ़ गया है। वही झरिया के कई क्षेत्रों में लगातार बारिश से भू धसान का खतरा बढ़ गया है..