आधुनिक कैथोलिक मशीन से कार्डियक, न्यूरो, स्पाइन व एब्डोमिनल की बीमारियों की होगी सधन ज़ाच और इलाज: डॉ.अद्वैत आकाश धनबादः एशियन हॉस्पिटल, धनबाद ने इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी के क्षेत्र में एक नई उपलब्धि हासिल करते हुए अत्याधुनिक सीमेंस आर्टिस ज़ी इमेजिंग सिस्टम आधारित कैथ लैब मशीन का 30अक्टूबर मंगलवार को सफल उद्घाटन किया है। इस नवीनतम तकनीक से लैस मशीन के माध्यम से अब मरीजों को तेज़,सटीक और सुरक्षित उपचार की सुविधा प्राप्त होगी।यह मशीन खासकर दिल (कार्डियक), दिमाग (न्यूरो), रीढ़ की हड्डी (स्पाइन), और पेट (अब्डोमिनल) से जुड़ी बीमारियों की जांच और इलाज के लिए उपयोगी है। जिससे अब धनबाद और आस-पास के क्षेत्रों के मरीजों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाएं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होंगी।इस अवसर पर एशियन हॉस्पिटल के निदेशक व मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. एन के पांडेय ने कहा ने कहा हमारा उद्देश्य है कि हम धनबाद और झारखंड के मरीजों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराएं। सिमेंस आर्टिस ज़ी प्रणाली के साथ, हम उच्च गुणवत्ता वाली इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी प्रक्रियाएं और जीवनरक्षक उपचार को और अधिक सुलभ एवं सुरक्षित बना पाएंगे। एमबीबीएस में गोल्ड मेडल, एमडी में गोल्ड मेडल, पूर्व में सहायक प्रोफेसर कार्डियोलॉजिस्ट विभाग, सीएमसी, वेल्लोर डॉ. अद्वैत आकाश जो अब एशियन धनबाद में इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट हैं और उन्हें धनबाद के बेहतरीन हृदय रोग विशेषज्ञों में गिना जाता है। उन्हें दिल की बीमारियों के इलाज में 10 साल से ज्यादा का अनुभव है। उन्होंने देश के नामी संस्थानों से प्रशिक्षण लिया है और कई बड़े अस्पतालों में काम किया है।जैसे कोरोनरी इंटरवेंशन (दिल नसों का इलाज।,कोरोनरी इमेजिंग(दिल की नसों की जांच करने की आधुनिक तकनीक),कोरोनरी एंजियोप्लास्टी और एंजियोग्राफी(हृदय की धमनियों की जांच और ब्लॉकेज को खोलने की प्रक्रिया),पेरिफेरल एंजियोप्लास्टी और एंजियोग्राफी(शरीर के अन्य हिस्सों की धमनियों की जांच और इलाज, जैसे हाथ या पैर)।रोटाब्लेशन-(कैल्शियम से जमी धमनियों को घिसकर खोलने की तकनीक),इंट्रावैस्कुत्तर लिथोट्रिप्सी- (धमनियों में जमा कठोर कैल्शियम को तोड़ने की आधुनिक तकनीक आदि के उपचार और जांच में अनुभवी है। डॉक्टर अद्वैत आकाश ने कहा उपरोक्त जांच और उपचार के लिए हुए 24 घंटा एशियन हॉस्पिटल में उपलब्ध है। और रात के समय इमरजेंसी में भी गंभीर मरीज के आने पर वह 5 मिनट के अंतराल में वह अस्पताल में मरीज के उपचार के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।अनुपम पांडे ने बताया कि मशीन की कुछ खास खूबियां के बारे में बताया की इस मशीन में मरीजों और डॉक्टरों के लिए कम रेडिएशन जिससे सुरक्षा बढ़ेगी,साफ और बेहतर तस्वीरें लेकर बीमारी का सटीक पता लगाना,अलग-अलग कोणों से जांच की सुविधा जिससे इलाज और बेहतर होगा। 3D इमेजिंग और नई तकनीकों से जटिल मामलों में बेहतर मदद,न्यूरो और कार्डियो से जुड़ी जांचों में अधिक सुविधा,सिमेंस आर्टिस ज़ी मशीन द्वारा किए जाने वाले प्रमुख उपचार और जांच प्रक्रियाएं में कार्डियक इंटरवेंशंस,कोरोनरी एंजियोग्राफी,कोरोनरी एंजियोप्लास्टी और स्टेटिंग,पेसमेकर और अन्य डिवाइस इम्प्लांटेशन,हार्ट ब्लॉकेज का निदान और इलाज है।न्यूरो इंटरवेंशनल प्रक्रियाएं में इंटरवेंश,ब्रेन स्ट्रोक का इलाज,ब्रेन एनेउरिज्म की कोइलिंग,कारोटिड आर्टरी स्टेटिंग,ब्रेन ब्लॉकेज की पहचान और उपचार होगी।कैंसर से जुड़ी इंटरवेंशनल प्रक्रियाएं में ट्यूमर की इमेज गाइडेड बायोप्सी,ट्यूमर में की कीमोएंबोलाइजेशन और रेडियोफ्रीक्केंसी एब्लेशन है। अनुपम पांडे ने सभी धनबादवासिओं को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एशियन हॉस्पिटल हर विभाग में सभी की 24 घंटा सेवा में सक्रिय है। उन्होंने संदेश दिया कि अपने हृदय व अच्छे स्वास्थ्य के प्रति सतर्क एवं सचेत रहें, नियमित जांच करवाएं।