पुलिस अधीक्षक, महोदय गिरिडीह को मिली सूचना के अनुसार धनवार क्षेत्र के बरजो तरफ से एक चोरी के ब्लू रंग का मोटर साईकिल ले कर आ रहा है। वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार गश्ती दल के साथ इरगा नदी के पास वाहन चेकिंग लगाया गया। वाहन चेकिंग के दौरान देखे कि एक ब्लू रंग के अपाची मोटर साइकिल आ रहा है, जो पुलिस चेकिंग को देख कर मोटर साईकिल मुड़ा कर भागने की कोशिश करने लगा, जिसे पुलिस बल द्वारा घेर कर पकड़ लिया गया। मोटर सईकिल नं0-JH02J7878 के चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम मनउवर अंसारी, उम्र 23 वर्ष, पे० इशराईल अंसारी, सा० हरखी, थाना-धनवार, जिला गिरिडीह बताये। इनके पास से बरामद ब्लू रंग के मोटर साईकिल का जाँच पड़ताल करने पर रजि० नं०-JH02J7878 चेचिस नं0-MD634BE88N2L05035 इंजन नं0-JE8LM2805170 है। उक्त मोटर साईकिल से संबंधित कागजात की मांग की गई तो इनके द्वारा कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किये। इनसे गहराई से पूछताछ करने पर ये बताये कि हिन्दुस्तान वाईक सर्विस सेन्टर चलाते हैं। इसी सर्विस सेन्टर में काम करते थे। इसी दौरान इनका साथी अब्दुल सत्तार अंसारी पे० नयुम अंसारी, सा० लकठाही, थाना धनवार, जिला गिरिडीह से मुलकात हुआ तो उन्होनें इसे लालच दिया कि बिहार तरफ से चोरी के मोटर साईकिल एक अमर चौधरी नामक व्यक्ति लाकर देता है। आपका गैरेज है, उसे मोडिफाई करके बेचने से काफी मुनाफा होगा। इसी के लालच में आकर ये अब्दुल सत्तार अंसारी के साथ मिल कर चोरी का ये ब्लू रंग का अपाची मोटर साईकिल लेकर आये थे, जिसमें जाली नम्बर प्लेट लगाकर बेचने के फिराक में थे, तो आज पुलिस चेकिंग के दौरान चोरी के मोटर साईकिल के साथ पकड़े गये। इनके निशानदेही पर इनके पास से दो और मोटर साईकिल (एक पैशन प्रो का इंजन नं० ब्लैक पेंट से पेन्ट किया हुआ एवं एक यामाहा फाईजर इंजन नं पेन्ट किया हुआ) एवं एक मोबाईल जप्त किया गया तथा इनके साथी अब्दुल सत्तार के पास से दो मोटर साईकिल (एक ब्लू रंग का अपाची एवं एक हिरो स्पेन्डर एवं एक मोबाईल तथा अब्दुल सत्तार के निशानदेही पर उनके एक अन्य साथी आजाद अंसारी पे० मो० अनवर अंसारी, सा० लकठाही, थाना धनवार, जिला गिरिडीह के पास से एक हिरो स्पेन्डर मोटर साईकिल को जप्त किया गया।