
गिरिडीह : उपायुक्त महोदय गिरिडीह द्वार आज उर्दू मध्य विद्यालय मिर्ज़ागालिब और प्लस टू उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। स्कूलों में शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति, शैक्षणिक व्यवस्था, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, स्वच्छता और सुरक्षा, नामांकन, पोषाहार, साफ-सफाई और आधारभूत संरचनाओं की स्थिति की समीक्षा की। निरीक्षण के क्रम में पोषाहार, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, स्वच्छता और सुरक्षा का जायजा लिया तथा गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने समेत अन्य बिंदुओं पर निर्देश दिये। साथ ही छात्राओं से बात की और उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी ली।