पुलिस अधीक्षक, गिरिडीह को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि जमुआ थाना अन्तर्गत जाली नोट खपाने वाला एक गिरोह चितरडीह रोड़ में सकिय है। प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक, गिरिडीह द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, खोरीमहुआ के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। उक्त दल द्वारा क्षेत्र में सघन तलाशी व जॉच के कम में चन्दा मोड़ पर 02 मोटरसाईकिल के साथ 04 लोग पुलिस की गाड़ी को देख कर भागने लगे, सशस्त्र बल द्वारा पीछा करने पर 02 व्यक्ति को पकड़ा गया एवं 02 अन्य व्यक्ति भागने में सफल रहे। पुलिस के द्वारा पकडे गये 02 व्यक्तियों के तलाशी के कम में अभिषेक कुमार राणा नामक के जेब से एक जाली नोट का बडल कुल-45,000/ (पैतालिस हजार रूपया), मोबाईल एवं मोटरसाईकिल तथा नितीन कुमार के जेब से एक मोबाईल बरामद हुआ, जिसके संबंध में पुछ-ताछ करने पर पकड़ाये व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि हम सभी लोग जाली नोट को जगह-जगह पर खपाने का काम करते हैं।