झारखंड के गढ़वा जिले में पुलिस ने एक महत्वपूर्ण पहल के तहत 53 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को सौंप दिए।यह कार्रवाई भारत सरकार के दूरसंचार विभाग की सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (CEIR) पोर्टल के सहयोग से की गई, जो चोरी या खोए हुए मोबाइल्स को ट्रैक करने में मददगार साबित हो रही है।आज समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार कक्ष में आयोजित एक समारोह में जिले के सभी थाना और ओपी क्षेत्रों से एकत्रित 53 मोबाइल फोन उनके असली धारकों को पुलिस अधीक्षक द्वारा सुपुर्द किए गए।इस मौके पर एसपी ने नागरिकों को जागरूक किया और बताया कि CEIR पोर्टल के माध्यम से ऐसी कार्रवाइयां तेजी से हो रही हैं।आपको बता दें इस वर्ष गढ़वा पुलिस ने कुल 113 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनमें से 60 फोन पहले ही थाना और ओपी स्तर पर मालिकों को लौटा दिए गए थे।शेष 53 फोन आज औपचारिक रूप से वितरित किए गए:यह उपलब्धि न केवल पुलिस की सतर्कता को दर्शाती है, बल्कि डिजिटल इंडिया अभियान के तहत सरकार की तकनीकी पहलों की सफलता का भी प्रमाण है।गढ़वा पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि यदि उनका मोबाइल खो जाए या चोरी हो जाए, तो तत्काल नजदीकी थाने में सूचना दें।साथ ही, वे स्वयं CEIR पोर्टल पर जाकर फोन को ब्लॉक करने का आवेदन करें और ट्रैकिंग के लिए आवश्यक विवरण दर्ज कराएं।इससे न केवल फोन की वापसी संभव हो जाती है, बल्कि साइबर अपराधों को भी रोका जा सकता है।यह पहल गढ़वा जिले में मोबाइल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।पुलिस का कहना है कि ऐसी कार्रवाइयों से अपराधियों का मनोबल टूटेगा और आम जनता का विश्वास बढ़ेगा।