ज्वेलरी शॉप और बैंक लूट करने वाला बिहार-झारखंड के दुर्दांत अपराधी धीरज मिश्रा के गिरोह के गढ़वा में आकर किसी ज्वेलरी शॉप में लूट की घटना को अंजाम देने की सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक गढ़वा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गढ़वा के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। उक्त छापामारी टीम के द्वारा सादे लिवास में अलग-अलग स्वर्ण दुकानों के आसपास निगरानी रखी जा रही थी। इसी क्रम में करीब 2:30 बजे दो बाइक एवं 01 स्कूटी से 08 व्यक्ति संदेहास्पद स्थिति में डाल्टनगंज से टंडवा चौक की ओर आते हुए दिखे। इन्हें बैरिकेट लगाकर रोकने का प्रयास किया गया, तब ये लोग गाड़ी घुमाकर भागने का प्रयास किये, मगर छापामारी टीम के द्वारा सभी लोग को दौड़ाकर पकड़ लिया गया। आज इन सभी 08 अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया तथा इनकी निशानदेही पर इनके पास से 06 देशी कट्टा, 10 जिंदा गोली, 02 चाकू, 08 मोबाइल, 02 बाईक, 01 स्कूटी एवं 15000 रुपया नगद बरामद किया गया। इनके गिरोह में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। इस सम्बन्ध में गढ़वा थाना कांड संख्या-429/25 में कार्रवाई की गई है।