झरिया: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर भाजपा विधायक रागिनी सिंह ने मातृ सदन अस्पताल पहुंच मरीजों के बीच फल वितरण कर जन्मदिन मनाया। इस मौके पर विधायक ने स्वच्छता अभियान चलाकर प्रधानमंत्री की उस सोच को आगे बढ़ाया, जिसके साथ उन्होंने देश की बागडोर संभाली थी। इस दौरान अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों के बेड तक जाकर अस्पताल से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही सभी मरीजों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना की। उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता हर जाति और धर्म के लोगों में है। आज हम एक ऐसे प्रधानमंत्री का जन्मदिन मना रहे हैं, जो देश के सच्चे शिल्पी हैं। उनके नेतृत्व में भारत ने वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बनाई है। इसी क्रम विधायक रागिनी सिंह झरिया सिंह नगर स्थित गुलगुलिया बस्ती में बच्चों के बीच केक काटकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75 वाँ जन्मदिन मनाया। बच्चों के बीच किताब कॉपी पेन पेंसिल सहित पठन पाठन सामग्री व मिठाई का वितरण किया। इसी दौरान विधायक रागिनी सिंह धनबाद महानगर द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में शामिल हुए। ओर रक्तदान कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को ‘सेवा सप्ताह’ के रूप में मनाते हुए यह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। यह शिविर प्रधानमंत्री की सेवा और समर्पण की भावना को जन-जन तक पहुंचाने का एक प्रयास है। शिविर में सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, युवा, सामाजिक संगठनों के सदस्य और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। मौके पर श्री संतोष सिंह श्री मानस प्रसून श्री अवधेश साव श्री गोपाल भारती श्री मोहन पांडेय श्री संजू वर्मा कौशल सिंह समेत कई अन्य गणमान्य भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।