धनबादः मनईटांड़ बैंक कालोनी, हरि मंदिर स्थित श्रीश्री गणेश पूजा समिति ने आकर्षक पंडाल का निर्माण कर गणपति उत्सव का आयोजन किया गया है। सुबह में पुजारी प्रवीण मिश्रा के सानिध्य में विधिवत तरीके से पूजन कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। भगवान गणेश को लड्डू का भोग अर्पित किया गया। पूजा को लेकर पंडाल परिसर व सड़कों पर आकर्षक रूप से विद्युत साज सज्जा किया गया है। समिति के सचिव सप्पू महतो ने बताया कि इस बार चार दिवसीय गणेश पूजा का आयोजन धूमधाम से किया गया है। गुरुवार को संध्या में श्याम भजन किया जाएगा। कोषाध्यक्ष रवि सोनी ने बताया कि भगवान गणेश की प्रतिमा बलियापुर स्थित रखितपुर के मुर्तिकारएसके सूत्रधार ने निर्माण किया गया। शुक्रवार को पूजन कार्यक्रम के बाद दोपहर से भक्तजनों के बीच खिचड़ी के रूप में महाभोग का वितरण किया गया।विकेश भगत के बताया कि शनिवार काे धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। पूजा काे सफल बनाने में साेनू सिंह, डीजे सरकार, दीपक प्रमाणिक, मनीष साह, शुभम साव, अरित्रा साहा, कौशिक राय चौधरी आदि का सहयोग है।