
धनबाद के चिरकुंडा निवासी इंद्रजीत चक्रवर्ती की बेटी राजनंदनी चक्रवर्ती गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही है। उसे गायनोलॉजिकल, अस्थमा, ब्रेन अटैक, मुंह से खून आना और गर्दन पर गांठ जैसी बीमारियां एक साथ परेशान कर रही हैं। पिता ने बताया कि उन्होंने बेटी का इलाज कई डॉक्टरों से करवाया, लेकिन कोई खास सुधार नहीं हुआ।अंततः बेटी का इलाज वेल्लोर के CMC अस्पताल से शुरू हुआ, जहां उसे ब्रेन अटैक की समस्या में कुछ राहत मिली। डॉक्टरों के अनुसार, कम से कम दो महीने का लगातार इलाज जरूरी है। लेकिन आर्थिक तंगी के कारण इलाज बीच में ही रोकना पड़ा।• खाता संख्या: 471210110008751बैंकः बैंक ऑफ इंडिया• नामः इंद्रजीत चक्रवर्ती• IFSC कोड: BKID0004712• फोन पेः 9304893402@ybl• संपर्क: 9304893402इंद्रजीत चक्रवर्ती ने कहा कि उन्होंने अपनी सारी जमापूंजी खर्च कर दी, बैंक से लोन भी लिया, लेकिन अब हालात ऐसे हैं कि वे दोबारा बेटी को वेल्लोर नहीं ले जा पा रहे।राजनंदनी की बीमारी और पिता का संघर्ष एक सच्चाई को उजागर करता है-आर्थिक तंगी आज भी कई जिंदगियों के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। ऐसे समय में समाज की जिम्मेदारी है कि एकजुट होकर मदद का हाथ बढ़ाए | Bharat Public News |आइए, एक जीवन बचाने में योगदान देंआज किसी के सहयोग से एक बेटी की मुस्कान लौट सकती है। आप भी इस नेक काम में हिस्सा लें, कॉमेंट करें और इस अपील को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा मदद पहुंच सके।