
धनबाद : फेडरेशन ऑफ वोलेन्ट्री ब्लड डोनर्स आर्गनाइजेशन की एक बैठक शिवांश बेक्वेंट हाल, काडमाडा में सम्पन्न हुई। फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष सजल कुमार के अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से निर्णय लिया गया कि बहुत जल्द लोहरदगा में एक प्रांतीय राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमे झारखंड के तमाम जिलों से प्रमुख प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जायेगा। इस सम्मेलन से पूर्व जिन जिन जिलों में फेडरेशन का गठन नही हुआ है, वहां वहां गठन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। तत्पश्चात सभी प्रमुखगण को बुला कर प्रांतीय सम्मेलन का आयोजन होगा। फेडरेशन के अलाउद्दीन ने गिरीडीह में फेडरेशन गठन की पूरी जिम्मेवारी ली। साथ ही साथ पार्थ सारथी दत्ता को धनबाद का प्रभारी बनाया गया। मौके पर अध्यक्ष शाजल कुमार, सचिव कमल कुमार घोष, उपसचिव अनूप श्रीवास्तव, मुख्य मेंटर सुनील कुमार, प्रदीप घोसाल धनबाद से अलाउद्दीन, पार्थो, अमिताभ, असीम, खिरोध, तरुण, संजय, गणेश, बिस्वजीत, मृत्युंजय आदि मौजूद थे।