झारखंड की राजधानी रांची के रातू इलाके में शुक्रवार सुबह पुलिस का सामना कुख्यात राहुल दुबे गिरोह से हुआ। पुलिस की कार्रवाई के दौरान अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं।बदमाश साजन अंसारी और अमित गुप्ता घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है। वहीं, भागने की कोशिश कर रहे दो अन्य अपराधियों को पुलिस ने पीछा कर गिरफ्तार कर लिया।एसपी (ग्रामीण) प्रवीन पुष्कर ने बताया कि गिरोह के सक्रिय होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने ठाकुर गांव, खलारी और रातू थाना क्षेत्र की सीमा पर सर्च ऑपरेशन चलाया। पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। मौके से आठ पिस्टल और कई जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।पुलिस के अनुसार, अमन साहू के मारे जाने के बाद राहुल दुबे ने गिरोह की कमान संभाल ली है और यह गिरोह कोयलांचल इलाके में रंगदारी वसूली के लिए कुख्यात है।