
धनबाद। झरिया में गुरुवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. रांची से आई ईडी की टीम ने झरिया थाना क्षेत्र के चार नंबर मेन रोड स्थित स्थानीय व्यवसायी अमित अग्रवाल उर्फ चीनू अग्रवाल के जगदंबा फर्नीचर दुकान और फार बिल्डिंग अपनो घर पर एक साथ छापेमारी की.ईडी की यह कार्रवाई आर्थिक अनियमितताओं और संदिग्ध लेन-देन से जुड़ी जांच के तहत की गई है. टीम के सदस्य वित्तीय दस्तावेजों, बैंक लेन-देन, संपत्ति से जुड़े रिकॉर्ड और डिजिटल साक्ष्य जुटाने में लगे हुए हैं.वहीं छापेमारी की खबर फैलते ही झरिया बाजार क्षेत्र में हड़कंप मच गया है .आसपास के व्यवसायियों और स्थानीय नागरिकों में चर्चाओं का दौर है.