धनबाद : जिले के महुदा स्थित तारगा बस्ती में गुरुवार की दोपहर बारिश के दौरान उस समय अफरा तफरी मच गई जब हरि मंदिर के गुंबद पर वज्रपात हुई.वज्रपात इतनी तेज थी कि गुंबद पर लगी टाइल्स कई जगहों से उखड़ गए,जबकि मंदिर के आस पास कई घरों में टाइल्स के टुकड़े जा गिरे.वहीं मंदिर के आस पास घरों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है,घटना के बाद काफी संख्या में लोग मंदिर पहुंचे और मंदिर के क्षतिग्रस्त गुंबद को जल्द ही दुरुस्त कराने की बात कही है.