महुदा : महुदा पुलिस ने लोहापट्टी मोड़ के समीप मंगलवार की रात जांच के दौरान एक बोलेरो वाहन से 60 लीटर नकली शराब बरामद किया। पुलिस द्वारा चालक को गिरफ्तार कर थाना लाया। चालक का नाम दिनेश कुमार साहू बोकारो जिला के दुगदा थाना क्षेत्र के झगराहीबाद ग्राम का रहने वाला है। इस संबंध में पुलिस इंस्पेक्टर ममता कुमारी ने बतायी कि गुप्त सूचना मिला था कि नकली शराब लेकर एक बोलेरो वाहन दुगदा की और जा रही है। सूचना के आधार पर लोहापट्टी मोड़ में वाहन जांच के क्रम में बोलेरो वाहन को पकड़ा। जिसमें जार में भरे 60 लीटर शराब व खाली बोतल बरामद किया। चालक से पुछताछ के क्रम में उन्होंने बताया कि लोहापट्टी से नकली शराब लेकर दुगदा जा रहा था। वहीं इसे बोतल में भरकर स्टीकर लगाकर दुकान होटल में भेजा जाता है। महुदा पुलिस ने चालक के ब्यान पर महुदा मोड़ के दो बंद होटलो में छापा भी मारा, परंतु होटल में कुछ नहीं मिला। इस मामले में दो लोगों को पकड़कर थाने में पुछताछ कर रही है। बुधवार को चालक पर मामला दर्ज कर उसे जेल भेजा।