धनबाद, 12 सितंबर 2025 : जिला परिषद मैदान में शुक्रवार को बंगाली कल्याण समिति की ओर से दुर्गा पूजा की शुरुआत खूँटी पूजा के साथ की गई।इस शुभ अवसर पर जिला परिषद की चेयरमैन श्रीमती शारदा सिंह, डॉ. यू.एस. प्रसाद, डॉ. सबिता शुक्ला दास एवं श्रीमती किरण कामती विशेष रूप से उपस्थित रहीं और खूँटी पूजन में भाग लिया।समिति द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी परंपरागत ढंग से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाएगा। खूँटी पूजा के दौरान समिति की महिला एवं पुरुष सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए और उत्साहपूर्वक धार्मिक अनुष्ठान में भागीदारी निभाई।