धनबाद रेलवे न्यू स्टेशन पुराना बाजार में दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन इस वर्ष भी सामाजिक सौहार्द और भाईचारे का अद्भुत उदाहरण बना विसर्जन यात्रा में जहां सैकड़ों श्रद्धालु भक्तिमय माहौल में मां दुर्गा को विदा कर रहे थे वहीं मुस्लिम समुदाय के लोग पूरे आयोजन में कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करते नजर आए मुस्लिम समाज के युवाओं और बुजुर्गों ने विसर्जन जुलूस के दौरान भक्तों के लिए जलपान और शरबत की व्यवस्था की श्रद्धालुओं को रास्ते भर पानी और नाश्ता उपलब्ध कराया गया इससे यात्रा में शामिल लोगों को न केवल राहत मिली बल्कि हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश भी पूरे इलाके में फैला वहीं पूरे आयोजन में धार्मिक सौहार्द का माहौल बना रहा स्थानीय लोगों ने बताया कि यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है, जिसमें दोनों समुदाय मिलकर त्योहार को सफल बनाते हैं इस पहल ने गंगा-जमुनी तहजीब को और मजबूत कर दिया मौके पर समाजसेवी कुंभनाथ सिंह पूजा कमेटी अध्यक्ष उदय सिंह जिला चेंबर के महासचिव अजय नारायण लाल पूजा कमेटी के अध्यक मुन्ना सिंह पुराना बाजार मस्जिद कमेटी के सदर अफजल खान शमी खान शमीम अख्तर सहित जिला प्रशासन के कई अधिकारी और बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे धनबाद में इस अनूठे सहयोग ने यह साबित किया कि त्योहार केवल धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि आपसी भाईचारा और सामाजिक एकता को मजबूत करने का अवसर भी होते हैं