शिकारीपाड़ा में अवैध बालू तस्करी का भंडाफोड़• सरसडंगाल गांव में सीओ की नेतृत्व वाली टीम ने छापेमारी कर तीन हाईवा में भरा लगभग 1500 CFT अवैध बालू जब्त किया।• बंद क्रशर के पास लंबे समय से बालू जमा कर हाइवा से पश्चिम बंगाल भेजा जा रहा था।• छापेमारी के दौरान तस्कर फरार, अब तक किसी आरोपी की पहचान नहीं।• कार्रवाई से अवैध खनन माफिया में हड़कंप, प्रशासन जांच में जुटा।