धनबाद। धनबाद में शराबी तत्वों का आतंक एक बार फिर सामने आया है। मेमको मोड़ स्थित एक शराब दुकान के पास सड़क पर शराब पी रहे 6 से 7 लोगों ने एक कार सवार परिवार पर हमला कर दिया और उनकी कार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। मामूली रास्ता विवाद देखते ही देखते एक गंभीर हिंसक घटना में बदल गया।रास्ते से कार हटाने को लेकर हुआ विवादमिली जानकारी के अनुसार, यह घटना आज शाम मेमको मोड़ स्थित शराब दुकान के पास हुई। पीड़ित परिवार कार से कहीं जा रहा था, तभी उनका वाहन सड़क पर शराब पी रहे 6-7 लोगों के पास रुका। बताया जा रहा है कि कार हटाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया।विवाद इतना बढ़ा कि शराबी तत्वों ने अचानक कार सवार परिवार पर हमला कर दिया। उन्होंने न केवल परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की, बल्कि उनकी कार पर भी जमकर ईंट-पत्थर बरसाए और उसे चकनाचूर कर दिया।कार सवार परिवार को बुरी तरह पीटाहमलावरों ने परिवार के सदस्यों को दम भर मारा, जिससे वे बुरी तरह से घायल हो गए। हमले के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई।