धनबाद बार संघ के चुनाव में प्रचार प्रसार अपने चरम पर है, 30 अगस्त को चुनाव होना है। ऐसे में गवर्निंग काउंसिल सदस्य के उम्मीदवार जय शंकर उर्फ़ जय सिंह जिनका सिरियल नंबर 17 है, सभी वरिष्ठ व कनीय अधिवक्ताओं के पास जा जाकर अपने लिए वोट की अपील की। वरिष्ठ अधिवक्ता देवी शरण सिन्हा जी ने भी आज जीत का आशीर्वाद दिया। ऐसे ही अधिवक्ता सुदीप दान, संजय शर्मा, शंकर चौधरी, श्रुति कुमारी, मीना रीमा, अरुण महतो, सादिक खान, संजय मुर्मू, सुजीत महतो आदि ने भी अपना समर्थन दिया।उन्हें सभी लोगों का समर्थन मिल रहा है। जीत कर आते हैं तो अधिवक्ता हितों के लिए और बढ़ चढ़कर कार्य करते रहेंगे। युवा अधिवक्ताओं के हितों के लिए भी संकल्पित रहेंगे।जय शंकर