झारखंड की रजत जयंती समारोह 25 वर्षों की यात्रा – संस्कृति, विकास और उम्मीदों की कहानीRun for Jharkhand – एकता और प्रगति की दौड़*★ राज्य स्थापना के 25वें गौरवशाली वर्ष के अवसर पर “रन फॉर झारखंड” कार्यक्रम का हुआ आयोजन**★ एकता, ऊर्जा और उत्साह के संग उपायुक्त श्री आदित्य रंजन ने “रन फॉर झारखंड” में जिलावासियों के साथ लगाई दौड़*राज्य स्थापना के 25वें गौरवशाली वर्ष के अवसर पर आज रणधीर वर्मा स्टेडियम से “रन फॉर झारखंड” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन ने एकता, ऊर्जा और उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में जिलावासियों के साथ दौड़ लगाई और झारखंड रजत जयंती कार्यक्रमों एवं धरती आबा भगवान् बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती कार्यक्रमों के जिला स्तरीय श्रृंखला की शुरुआत की।इस दौरान उपायुक्त श्री आदित्य रंजन ने जिलावासियों के साथ गोल्फ ग्राउंड से “रन फॉर झारखंड” की शुरुवात की जो की सिटी सेंटर होते हुए पूजा टाकीज, डी आर एम चौक, कोर्ट मोड़ , रणधीर वर्मा चौक होते हुए पुनः गोल्फ ग्राउंड में “रन फॉर झारखंड” कार्यक्रम को समाप्त किया। इस आयोजन में बालिका वर्ग में पहले स्थान पर रूबी कुमारी, दूसरे स्थान पर तनु कुमारी, तीसरे स्थान पर साक्षी कुमारी रही। वहीं बालक वर्ग में पहले स्थान पर राकेश महतो, दूसरे स्थान पर विजय कुमार तथा तीसरे स्थान पर मोतीलाल महतो रहें। इन सभी विजेताओं को उपायुक्त महोदय द्वारा क्रमशः 3000,2000,1000रुपए का चेक तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। “रन फॉर झारखंड” कार्यक्रम के अतिरिक्त गोल्फ ग्राउंड में जुंबा, आर्चरी, बॉक्सिंग, फुटबॉल, बैडमिंटन समेत अन्य खेलों का भी आयोजन किया गया जिसमे जिलेवासियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में झारखंडी कला को भी झारखंडी नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। इस दौरान उपायुक्त श्री आदित्य रंजन ने सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया साथ हीं बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी।उपायुक्त श्री आदित्य रंजन ने कहा की झारखण्ड राज्य स्थापना दिवस (15 नवम्बर) के अवसर पर राज्य की एक और गौरव को बढ़ावा देना है। साथ ही युवाओं में स्वास्थ्य, फिटनेस और खेल भावना को प्रोत्साहित करना है। Fit Jharkhand – Healthy Jharkhand” का संदेश जन-जन तक पहुँचाना है। खेल एवं पर्यटन के माध्यम से स्थानीय सहभागिता और सामाजिक एकता को सुदृढ करना हमारा उद्देश्य है।उन्होंने कहा की झारखंड का यह 25वां वर्ष गौरव, संकल्प और विकास का प्रतीक है। उन्होंने ने आगे कहा कि “रन फॉर झारखंड” के माध्यम से हम राज्य के प्रति अपनत्व, एकता और विकास की भावना को मजबूती देना चाहते हैं। राज्य स्थापना की यह रजत जयंती 15 नवम्बर को पूरे उत्सवपूर्ण माहौल में मनाई जाएगी। जिसमे आप सभी जिलावासी की सहभागिता महत्वपूर्ण है। आप सभी जिला वासियों से यह अपील है की राज्य स्थापना की यह रजत जयंती के सभी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें।मौके पर सिटी एसपी श्री ऋत्विक श्रीवास्तव, जिला वन्य प्रमंडल पदाधिकारी श्री विकास पालीवाल, नगर आयुक्त श्री रविराज शर्मा, एडीएम सप्लाई श्री जियाउल अंसारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री मुकेश बाउरी, जिला खेल पदाधिकारी श्री उमेश लोहरा, विभिन्न अंचल अधिकारी, समेत जिला के कई अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहें।