वरीय पुलिस अधीक्षक, धनबाद को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि चिरकुण्डा निचे बाजार दासटोला में कुछ साईबर अपराधकर्मी के द्वारा घर में एकत्रित होकर साईबर अपराध किया जा रहा है। उक्त सूचना के आलोक में वरीय पुलिस अधिक्षक, धनबाद के निर्देशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक साईबर अपराध रोकथाम, धनबाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। चिरकुण्डा नीचे बाजार दास टोला, थाना- चिरकुण्डा, जिला-धनबाद के घर में विधिवत छापेमारी किया गया। छापेमारी के क्रम में घर के एक कमरे मे चार (04) अभियुक्तो को साईबर अपराध करते हुए 08 मोबाईल, 01 टैब एवं 07 सिम के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया। इनसे पुछताछ करने पर बताया गया कि ये लोग एक्सिस बैंक, एच०डी०एफ०सी० बैंक के अधिकारी बन खाताधारक को कॉल कर के० वाई० सी० अपडेट नहीं होने की बात बताकर उनसे ओ० टी०पी० लेकर या कॉल फारवर्ड कर या लिंक भेजकर साईबर फ्रॉड करते है। इनके पास से जप्त मोबाईल एवं टैब का जाँच करने पर पाया कि उक्त के विरुद्ध NCRP पोर्टल में छह शिकायत दर्ज है जिसमें 1,37,418/- रुपया का साईबर ठगी किया गया है।जप्त सामानों की विवरणी(1) कुल मोबाईल- 08(2) सीम-08(3) टेब-01.गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम1 सचिन रविदास उम्र 30 वर्ष पिता अनिल रविदास2 रंजित रविदास उम्र 27 वर्ष पिता अनिल रविदास3 आनंद रविदास उम्र- 24 वर्ष पिता- अनिलस रविदास तीनो पता- चिरकुण्डा नीचे बाजार दासपाड़ा, दासटोला, थाना- चिरकुण्डा, जिला-धनबाद।4 अंकित रुईदास उम्र 21 वर्ष पिता सुकुमार रुईदास पता- बराकर, निमाकलानी, दासपाड़ा, थाना- टुण्डी, जिला- वर्द्धमान (प०बंगाल)छापामारी दल में शामिल सदस्यों का नाम(01) म०पु०नि० सरस्वती कुमारी मिंज02. पु०नि० विष्णु कुमार गोस्वामी03. पु०नि० कुन्दन कुमार सिंह04. पु०नि० विश्वजीत ठाकुर05 आ0 607 अशोक सोरेन,06. आ0 1481 मुकेश महतो07 चिरकुण्डा थाना के गस्ती दल