धनबाद: नवरात्र और दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर जिलेभर में लाखों श्रद्धालु मां दुर्गा के दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए पंडालों का रुख करेंगे. भीड़ भाड़ और उत्सव के इस माहौल में लोगों की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धनबाद पुलिस ने विशेष दिशा-निर्देश जारी करते हुए आम जनता से सहयोग की अपील की है. वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा है कि दुर्गा पूजा सिर्फ आस्था का पर्व ही नहीं, बल्कि आपसी भाईचारे और अनुशासन का संदेश देने का अवसर भी है. ऐसे में सभी श्रद्धालु अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए पुलिस प्रशासन के निर्देशों का पालन करें, ताकि त्योहार शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न हो सके. दुर्गा पूजा के मद्देनज़र धनबाद पुलिस की तरफ से सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैँ, जिसके अनुपालन की अपील सभी नागरिकों से की जाती है.