
धनबाद शहीद राजू यादव चौक के समीप स्थित साईं मंदिर का स्थापना दिवस शुक्रवार को पूरे धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया और दिनभर धार्मिक गतिविधियों का आयोजन किया गया।मंदिर में सुबह पूजा-अर्चना और अभिषेक के बाद एक भव्य रैली और झांकी निकाली गई। रैली में शिव और हनुमान रूप में सजे कलाकारों ने जगह-जगह रुककर धार्मिक नृत्य प्रस्तुत किए, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बने रहे।साईं बाबा की पालकी को पूरे सम्मान के साथ मंदिर प्रांगण से निकाला गया। जो पूजा टॉकीज, सिटी सेंटर, रणधीर वर्मा चौक और अंबेडकर चौक होते हुए पुनः मंदिर परिसर लौटी। इस शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और जयकारों से पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।मंदिर संचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष 25 जुलाई को मंदिर का स्थापना दिवस श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर पूजा, अभिषेक, झांकी, रैली, भंडारा और जागरण का आयोजन किया जाता है।उन्होंने बताया कि रात्रि में जागरण का आयोजन किया गया है, जिसमें स्थानीय और बाहरी भजन मंडलियाँ सई बाबा की स्तुति करेंगी। साथ ही, सभी श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था भी की गई है।