धनबाद के बैंक मोड़ स्थित अनुवा अकादमी ऑफ़ फाइन आर्ट्स में रविवार को छठ पूजा पर आधारित एक भव्य चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों ने भाग लिया, जिन्हें पांच ग्रुपों में बांटा गया था – केजी वन से दूसरी तक ग्रुप ए, कक्षा तीसरी से पांचवी तक ग्रुप बी, कक्षा छठवीं से आठवीं तक ग्रुप सी, कक्षा नौवीं से बारवीं तक ग्रुप डी और ग्रेजुएशन से ओपन टू आल तक ग्रुप इ।बच्चों ने अपनी कल्पना और रचनात्मकता का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए जल-रंग, मोम रंग, चारकोल, ऐक्रेलिक आदि विभिन्न माध्यमों का प्रयोग कर छठ पूजा की भावना को उभारने का प्रयास किया। इस दौरान बच्चों ने छठ व्रती सूर्य देव को जल देते हुए और सूर्य देव की पूजा अर्चना करते हुए आदि महत्वपूर्ण चीजों को अपनी कला में उभारा।*शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि*प्रतियोगिता के दौरान कलाकार डॉ. विक्टर घोष ने भोजपुरी की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा को अपनी पेंटिंग जल – रंग के माध्यम से कैनवास में उभार कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि शारदा सिन्हा ने भोजपुरी को पूरी दुनिया में प्रसिद्ध करने का काम किया है और उनके छठ गीत आज भी लोगों को भाव विभोर कर देते हैं।*प्रतियोगिता का उद्देश्य*अकादमी की अध्यक्ष श्रीमती अनुवा घोष ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना है। इससे बच्चों को छठ पूजा के महत्व और सांस्कृतिक विरासत को समझने में मदद मिलेगी। प्रतियोगिता के अंत में विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।*शुभकामनाएं*अकादमी की अध्यक्ष श्रीमती अनुवा घोष ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और उनकी रचनात्मकता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों को अपनी प्रतिभा को निखारने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं।