धनबाद की भूली स्थित आठ लेन सड़क हादसों की सड़क बन गई। शुक्रवार (24 अक्टूबर 2025) को देर शाम नावाडीह के पास एक भी’षण दुर्घट’ना हुई, जिसके बाद अस्पताल में तोड़फोड़ और पुलिस कार्रवाई से तनाव की स्थिति बन गई।1. नावाडीह के पास हादसा (दो बाइक की टक्कर) * घटना: देर शाम नावाडीह के पास दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। * हताहत: * एक युवक, नंदू राय, की मौके पर ही मौ’त हो गई। * दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। * अस्पताल और आक्रोश: घायलों को इलाज के लिए असर्फी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ अस्पताल कर्मियों के कथित व्यवहार से आक्रोशित लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया।2. अस्पताल में तोड़फोड़ और पुलिस कार्रवाई * हिंसा: गुस्साई भीड़ ने अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ शुरू कर दी और वहाँ खड़ी एंबुलेंस का शीशा फोड़ डाला। अस्पताल के कई उपकरण तोड़ दिये। * पुलिस हस्तक्षेप: स्थिति बेकाबू होते देख पुलिस ने हस्तक्षेप किया और लाठीचार्ज कर हालात पर काबू पाया। * माहौल: इस घटना के कारण अस्पताल से लेकर आठ लेन तक अफरा-तफरी का माहौल बन गया।सवाल: सड़क सुरक्षा और नागरिक व्यवहार! 🤔आपके विचार से, सड़क दुर्घटनाओं के बाद पीड़ितों के प्रति अस्पताल कर्मियों के व्यवहार को बेहतर बनाने और आक्रोशित भीड़ द्वारा तोड़फोड़ की घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासनिक और सामाजिक स्तर पर क्या उपाय किए जाने चाहिए?