नव वर्ष और शहर के चौक चौराहों पर पुख्ता सुरक्षा मुहैया करवाने को लेकर वरिय पुलिस अधिक्षक के आदेश पर सीसीआर डीएसपी सुमित कुमार के नेतृत्व में बाइक पेट्रोलिंग निकाली गयी जो की शहर के मेमको मोड़ धनसार , बैंक मोड़ सरायढेला,स्टीलगेट के साथ साथ एट लाईन सड़क पर पेट्रोलिंग किया गया साथ ही नशाखोरी करने वालों पर विशेष नजर भी रखी गयी । इस दौरान सीसीआर डीएसपी सुमीत कुमार ने बतलाया की लोग नये वर्ष की तैयारियों में लगे और बाजार हाटों के साथ साथ पार्कों में काफी भीड़ उमड़ रही है शहर वासियों को सुरक्षा प्रदान करने को लेकर धनबाद पुलिस लगातार हर संभव प्रयास कर रही है ।