धनबाद : झामुमो केन्द्रीय सदस्य सह मीडिया पैनलिस्ट डॉ. नीलम मिश्रा ने 27 दिसंबर 2025 को SNMMCH धनबाद से हुए नवजात शिशु चोरी कांड में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के लिए धनबाद एसएसपी को सम्मानित किया। उन्होंने मात्र 30 घंटे के भीतर कांड का सफल उद्भेदन कर नवजात को सकुशल उसकी मां सरिता देवी एवं पिता सालिक राम मरांडी को सुपुर्द किए जाने पर धनबाद पुलिस की सराहना की हैंडॉ. नीलम मिश्रा ने कहा कि SNMMCH जैसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान से नवजात की चोरी की घटना अत्यंत गंभीर और चिंताजनक थी, लेकिन धनबाद पुलिस ने तत्परता, पेशेवर दक्षता और मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए जिस तरह से मामले का खुलासा किया, वह प्रशंसनीय है। इस कार्रवाई से न केवल पीड़ित परिवार को राहत मिली है, बल्कि समाज में कानून और पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास भी मजबूत हुआ है।उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई पुलिस की सजगता का प्रमाण है और भविष्य में ऐसे जघन्य अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने का स्पष्ट संदेश देती है। साथ ही डॉ. मिश्रा ने अस्पताल प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की अपील की, ताकि आगे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष लखीसराय, महानगर अध्यक्ष मंटू चौहान, उपाध्यक्ष मिहिर दत्त, राजू प्रमाणिक सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।