शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज से चोरी हुए बच्चे को पुलिस ने तुरंत किया सुरक्षित, तीन गिरफ्तारधनबाद: झारखंड के धनबाद में शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से चोरी हुए नवजात बच्चे का पुलिस ने महज 30-32 घंटे में पता लगाकर सुरक्षित बरामदगी कर पीड़ित परिवार को राहत दिलाई। मामला रविवार को सामने आया था, जिसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ईस्ट बसूरिया में औचक छापेमारी की। इस कार्रवाई में एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।पुलिस सूत्रों के अनुसार, अस्पताल की आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मचारी और महिला ने बड़ी रकम के लालच में यह घटना अंजाम दी। प्रारंभिक जांच में पता चला कि गिरफ्तार आरोपियों का संबंध बच्चा चोर गिरोह से भी है। पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए संदिग्ध कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है।जानकारी के अनुसार, 25 दिसंबर को टुंडी के मनियाडीह स्थित भेलोई गांव निवासी शालिग्राम मरांडी की पत्नी सरिता देवी ने पुत्र को जन्म दिया था। नवजात चोरी की खबर मिलने के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।पुलिस और अस्पताल प्रबंधन ने सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच कर पूरे मामले की पड़ताल की। इस कार्रवाई से परिवार को तत्काल राहत मिली है और पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसे गंभीर मामलों में कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जाएगा।इस तेजी से हुई कार्रवाई ने लोगों में पुलिस पर भरोसा और सुरक्षा की भावना को मजबूती दी है।