धनबाद नगर निगम ने धनसार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया है, जिसमें बरमसिया एफसीआई गोदाम और शनि मंदिर के पास से अवैध दुकानों को हटाया गया है। इस अभियान का उद्देश्य त्योहारों के मौसम में सड़कों पर भीड़भाड़ और अव्यवस्था को रोकना है, जिससे पैदल चलने वाले राहगीरों और वाहनों के चालकों को परेशानी न हो।नगर निगम ने इस अभियान में 40 से 45 दुकानों को हटाया है और चेतावनी दी है कि अगर दोबारा दुकान लगाई जाती है, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान नगर निगम और धनसार थाना प्रभारी के नेतृत्व में चलाया गया है।नगर निगम की इस कार्रवाई से शहर में अतिक्रमण के खिलाफ सख्ती का संदेश गया है। इससे पहले भी धनबाद में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था, जिसमें अवैध दुकानों और निर्माण को हटाया गया था