धनबाद : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार वीरेंद्र कुमार तिवारी के निर्देश पर रविवार को मंडल कारा धनबाद में जेल अदालत का आयोजन किया गया । इस बाबत जानकारी देते हुए अवर न्यायाधीश सह सचिव डालसा मयंक तुषार टोपनो ने बताया कि जेल अदालत मे तीन मामलों को सुनवाई के लिए रेलवे के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार के समक्ष रखा गया जिसमें एक बंदी छोटू तूरी द्वारा अपना दोष स्वीकार करने के बाद उनको रिहा किया गया । झालसा के आदेश पर मंडल कारा में बंदियों के बीच मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसमें मेडिसिन विभाग से डॉ राजीव कुमार सिंह , डॉ शीला कुमारी डॉक्टर हरेंद्र कुमारी , डॉ प्रभात कुमार, डॉ गोलू पीनाज द्वारा 260 बंदियों का इलाज किया गया जिसमें हड्डी रोग ,नेत्र रोग का जांच किया गया एवं साथी मलेरिया डेंगू का मेडिसिन दिया गया । जिसमें जेल प्रशासन , लीगल एड डिफेंस काउंसिल चीफ कुमार विमलेंदु ,डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट सहायक स्वाति कुमारी , कन्हैया लाल ठाकुर , शैलेंद्र झा , सुमन पाठक, नीरज गोयल, डालसा के सहायक सौरभ सरकार , अरुण कुमार आदि उपस्थित रहे ।