बाइक सीटी हॉक्स पेट्रोलिंग टीम को आज डीएसपी सीसीआर ने धनबाद थाना परिसर में ब्रीफिंग दी। आने वाले दीपावली छठ पर्व को कई दिशा निर्देश दिए गए। शहर में कुल 50 सीटी हॉक्स है जो विभिन्न थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रही। डीएसपी सीसीआर समित कुमार ने बताया कि सिटी हॉक्स दो पाली में काम करती है, ये बैंक, एटीम, मॉल के साथ शहर के सड़कों, गली मोहल्लों में भी पेट्रोलिंग करती है, कोई भी सूचना मिलने पर तुरंत घटना स्थल पर पहुंचती है, इससे क्राइम कंट्रोल में काफी मदद मिलती है। इसमें अच्छे काम करने वाले को हमलोग रिवार्ड भी देते है।