
*पदाधिकारियों व आमजनों से की पौधारोपण करने की अपील*उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन ने आज उपायुक्त आवास तथा सर्किट हाउस में पौधारोपण किया।इस अवसर पर उपायुक्त ने उपायुक्त आवास तथा सर्किट हाउस में 50-50 फलदार, छायादार व औषधीय पौधों का रोपण किया।वहीं उपायुक्त ने सभी जिला स्तरीय व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों तथा आमजनों से पर्यावरण संरक्षण, प्रकृति की रक्षा करने तथा वातावरण को हरा भरा बनाने के लिए अपने-अपने प्रांगण में पौधारोपण कर प्रकृति के संरक्षण का संकल्प लेने की अपील की।