धनबाद पुलिस ने शनिवार की रात एक बड़ी सफलता हासिल की। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने प्रिंस खान गिरोह के शूटर को हथियारों समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) के नेतृत्व में गठित टीम ने चाईबासा पुलिस की मदद से सरायकेला-खरसावां ज़िले के राजाबांध के रहने वाले रबीउल इस्लाम उर्फ़ मोटा को दबोच लिया।पुलिस उपाधीक्षक नौशाद आलम ने प्रेस वार्ता कर मीडिया को जानकारी दी के, गिरफ़्तार आरोपी के पास से एक हीरो एक्सट्रीम मोटरसाइकिल, .38 एमएम बोर का देशी पिस्टल और चार ज़िंदा कारतूस बरामद हुए हैं। और वह पिछले वर्ष अक्टूबर में शहाबुद्दीन सिद्दीकी हत्या कांड में भी शामिल था। हत्या में वह मोटरसाइकिल चला रहा था।पुलिस के अनुसार, आरोपी किसी व्यापारी की हत्या की साज़िश रच रहा था। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वह प्रिंस खान गैंग के लिए शूटर का काम करता है और कई आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है।