
दिनांक- 20.07.2022 का रात्री में गुप्त सूचना के आधार पर दो सदीग्ध व्यक्ति एक लाल रंग के मोटरसाईकिल में बीच मे एक बैट्री रखकर जयनगर की ओर से आ रहा है तथा मोटरसाईकिल के पिछे बैठा व्यक्ति एक काला रंग का बैग टाँगे हुये है।उक्त सूचना का सत्यापन एवं छापामारी हेतु थाना प्रभारी, बरवाअड्डा थाना के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। गठित छापामारी दल द्वारा संभारी चौक पर एन्टीक्राईम चेकिंग लगाकर एक मोटरसाईकिल पर सवार दो संदीग्ध व्यक्ति को खदेड़कर पकड़ लिया गया तथा दोनों के पास से दो मोबाईल, एक बेट्रा, एक मोटरसाईकिल एवं एक काला बैग मे रखा चोरी करने के लिए इस्तेमाल करने वाला दो पलाश, एक सलाई रेंच, एक संड़सी, एक कांटी उखाड़ने वाला स्टील का औजार और एक पेचकश बरामद किया गया तथा पकड़ाये व्यक्ति मुमताज अंसारी एवं मुस्ताक अंसारी से पूछताछ करने पर बताया गया कि ये लोग अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर एक गिरोह बनाकर बन्द घरों एवं दुकानों का पता लगाकर चोरी के घटना को अंजाम देते है तथा ये लोग धनबाद तथा अन्य कई जगहों में चोरी की घटना को अंजाम दे चुके है और चोरी से प्राप्त सामानों की बिक्री कर प्राप्त पैसा को आपस में बाँट लेते है। तत्पश्चात उक्त समानो को विधिवत जप्त किया गया एवं दोनों व्यक्तियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया तथा दोनों अभियुक्तों का बारी बारी से स्वीकारोक्ति ब्यान लिया गया, जिसमें इनके द्वारा बताया गया कि इसके गिरोह के द्वारा पूर्व में कई चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है तथा उक्त के निशानदेही पर पूर्व में चोरी कर रखे गये सामान ज्वेलरी एवं इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण को बरामद किया गया है।*जप्त समानों का विवरणः-*1. एक लाल रंग के होण्डा SP 125 मोटरसाईकिल संख्या- JH10CE 70472. दो मोबाईल फोन3. एक इलेक्ट्रोनोड कंपनी का बैट्रा4. एक काला बैग में रखा दो पलाश, एक सलाई रेच, एक संडसी, एक कांटी उखाड़ने वाला स्टील का औजार और एक पेचकश5. एक सैमसंग कंपनी का LED TV6. एक तोसिबा कंपनी का LED TV7. सोने जैसा एवं चांदी जैसा ज्वेलरी*गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम- पताः-*1. मुमताज अंसारी, उम्र करीब 19 वर्ष,2. मुस्ताक अंसारी, उम्र करीब 19 वर्ष,दोनों पिता- मकबूल अंसारी, पता- मनकडीहा, थाना- अहिल्यापुर, जिला- गिरीडीह*छापामारी में शामिल पुलिस कर्मियों का नाम*1. रजनी कान्त, पु०अ०नि०, थाना प्रभारी, बरवाअड्डा थाना2. अभिनव कुमार, पु०अ०नि०, प्रभारी, भूली ओ०पी०3. रॉबिन्सन मुण्डरी, पु०अ०नि० बरवाअड्डा थाना (अनुसंधानकर्ता)4. अजय महतो, पु०अ०नि० बरवाअड्डा थाना5. विजय कुजुर, पु०अ०नि० बरवाअड्डा थानातथा बरवाअड्डा थाना रिजर्व गार्ड सशस्त्र बल ।