धनबाद बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर आज सुबह से ही मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है। मतदान की शुरुआत सुबह 9 बजे हुई और शुरुआत से ही मतदान स्थल पर अधिवक्ताओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। चुनाव को पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पूरे मतदान परिसर को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखा गया है, वहीं अधिवक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 20 मतदान टेबल लगाए गए हैं, जिससे वोटिंग में किसी प्रकार की बाधा न हो।इस बार चुनाव में कुल 16 पदों के लिए 101 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनका भाग्य 2215 अधिवक्ताओं द्वारा डाले जा रहे मतों से तय होगा। प्रत्याशी अपने-अपने मुद्दों और प्राथमिकताओं के साथ अधिवक्ताओं से समर्थन की अपील कर रहे हैं।चुनाव ड्यूटी में तैनात मजिस्ट्रेट ने बताया, “अब तक मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से चल रहा है। कानून-व्यवस्था नियंत्रण में है और कहीं से कोई गड़बड़ी की सूचना नहीं है।”अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अमरेंद्र सहाय ने कहा, “पिछली बार अधिवक्ताओं के स्नेह और विश्वास ने मुझे अध्यक्ष पद तक पहुंचाया था। इस बार भी यदि उनका आशीर्वाद मिला तो मेरी प्राथमिकता अधिवक्ताओं के बैठने के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना होगा।”वहीं महासचिव पद की प्रत्याशी जया कुमार ने कहा, “मेरी पहली प्राथमिकता महिला अधिवक्ताओं के लिए स्वच्छ शौचालय निर्माण की होगी। अगर अधिवक्ता मुझे मौका देते हैं, तो मैं उनके विश्वास पर पूरी तरह खरी उतरूंगी।”शाम तक मतदान की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी, जिसके बाद कल यानी 31 अगस्त को मतगणना की जाएगी। पूरे अधिवक्ता समुदाय की नजर अब चुनाव के परिणामों पर टिकी हुई है।