
आज दिनांक 04/08/2025 को धनबाद बार एसोसिएशन के परिसर में धनबाद बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद, पूर्व केंद्रीय मंत्री, झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष दिसोम गुरु शिबू सोरेन जी के निधन पर शोकसभा का आयोजन कर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई शोकसभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि आदिवासी समाज की मज़बूत आवाज़, सोरेन जी ने उनके हक़ और अधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष किया। झारखंड के निर्माण में उनकी भूमिका को हमेशा याद रखा जाएगा। शिबू सोरेन आज हमारे बीच नहीं है. लेकिन हर वह आदमी , जो हक और सम्मान के लिए लड़ाई लड़ता है. दिशोम गुरु शिबू सोरेन को सलाम कर रहा है. शिबू सोरेन अब नहीं है. लेकिन उनकी सोच, संघर्ष आने वाली पीढ़ियों को रास्ता दिखाता रहेगा. आज झारखंड में सत्तासीन झारखंड मुक्ति मोर्चा का गठन शिबू सोरेन की सोच की ही उपज थी. 4 फरवरी 1973 को धनबाद के गोल्फ मैदान में विनोद बिहारी महतो, ए के राय और शिबू सोरेन ने मिलकर झामुमो की स्थापना की थी. मकसद था अलग राज्य की लड़ाई लड़ना. झामुमो के गठन के दिन ही विनोद बाबू पार्टी के पहले अध्यक्ष चुने गए. शिबू सोरेन उस वक्त महासचिव बने थे. हेमंत सोरेन जी और पूरे सोरेन परिवार के साथ-साथ गुरुजी के सभी समर्थकों को गहरी संवेदनाएं अधिवक्तागण व्यक्त करते है शोकसभा में श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में अधिवक्ता ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह,उदय प्रकाश सिन्हा, अंजनी कुमार शरण, मोहम्मद सौलत दाऊद उर्फ गुड्डू,समर महतो,जय दयाल केसरी, पथनाथ कुमार,मनोज यादव रमेश राय,संजय कुमार,अंतरा झा, शशिनाथ झा, अवधेश कुमार झा, श्रीकांत वर्मा, इंद्रदेव मंडल, सोनू वर्मा, कालाचन्द कुमार, अश्विनी कुमार सहित सैकड़ो अधिवक्ता मौजूद थे