
धनबाद: बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के पंडुकी स्थित नेशनल हाईवे पर बुधवार की सुबह एक शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.सुबह सुबह शव मिलने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और तत्काल इसकी सूचना बरवाअड्डा पुलिस को दी.मृतक की पहचान पंडुकी निवासी 48 वर्षीय विजय कुमार पांडेय के रूप में हुई है, जो नेशनल हाईवे कंपनी में रात्रि प्रहरी का कार्य करते थे, घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक की पत्नी व पुत्री दहाड़ मार-मारकर रोने लगे.मृतक की पुत्री ने बताया कि पिता रात 9 बजे टिफिन लेकर ड्यूटी पर निकले थे, लेकिन सुबह उनका शव सड़क किनारे मिला.स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह हत्या का मामला है, उनका कहना है कि अपराधियों ने हत्या कर शव को एक पहले से खड़े दुर्घटनाग्रस्त वाहन के सामने रख दिया ताकि इसे सड़क हादसा साबित किया जा सके.घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर वार्ता की जा रही है.पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है.