कतरास: सोनारडीह ओ०पी० क्षेत्र अन्तर्गत बढ़ई बस्ती स्थित शिव मंदिर के पास गुप्त सुचना के आधार पर घेराबंदी कर रितिक शर्मा, उम्र 23 वर्ष, पे०-बिनोद शर्मा, सा०-सोनारडीह बढ़ई बस्ती, थाना-मधुबन (सोनारडीह ओ०पी०), जिला-धनबाद को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जो किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था. गिरफ्तारी के उपरांत उसकी तलाशी लेने पर उसके कमर में खोंसा हुआ 01 देशी लोडेड कट्टा, 01 जिन्दा कारतुस एवं 01 एन्ड्रोईड मोबाईल बरामद किया गया, जिसके आधार पर मधुबन (सोनारडीह ओ०पी०) कांड . सं0-82/2025, दिनांक-18.09.2025, धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है. यह जानकारी गुरुवार के दिन बाघमारा एस डी पी ओ कार्यालय ने डी एस पी पुरुषोतम कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया की इस छापामारी दल में पु०नि० मुकेश कुमार चौधरी, कतरास अंचल, पु०अ०नि० दिलीप कुमार पाल, ओ०पी० प्रभारी, सोनारडीह, पु०अ०नि० साधन कुमार, थाना प्रभारी, बरोरा, पु०अ०नि० शुभम कुमार, थाना प्रभारी, मधुबन,पु०अ०नि० राहुल कुमार झा, थाना प्रभारी, हरिहरपुर, स०अ०नि० राजकुमार सिंह, सोनारडीह ओ०पी०, स०अ०नि० उदित सिंह, सोनारडीह ओ०पी० एवं सशस्त्र बल आरक्षी 74 हसरत अली शामिल थे.