मंगलवार को पुलिस अधीक्षक महोदय, सिमडेगा की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में, अपराध गोष्ठी तथा पुलिस सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सभी थानों के विगत माह अगस्त में प्रतिवेदित और निष्पादित काण्डों की समीक्षा की गयी। काण्डों के निष्पादन और उद्भेदन हेतु कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। पुलिस सभा में पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों से संबंधित शिकायतों/समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया तथा पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए निम्न प्रकार से आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये -* *आगामी छठ पूजा एवं रामरेखा धाम वार्षिक मेला के मद्देनजर -*1. क्षेत्र में गश्ती में तेजी लाना एवं प्रभावपूर्ण गश्ती करना।2. सभी छठ घाटों पर निगरानी रखना एवं विधि व्यवस्था हेतु समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करना।2. आसामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखना एवं विधिसम्मत कार्रवाई करना।3. जगह-जगह हो रहे अड्डेबाजी पर निगरानी रखना एवं रोक लगाना।4. जिले में किसी भी प्रकार के तस्करी – अवैध मादक पदार्थाे (अवैध गांजा, चरस, ब्राउन सुगर आदि), मानव तस्करी, पशु तस्करी आदि पर सीमावर्ती जिलों/थानों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए पूर्णतः अंकुश/रोक लगाना।5. किसी भी प्रकार के जुआ/ हब्बा-डब्बा/ताश आदि पर पूर्णतः रोक लगाना एवं कार्रवाई करना।6. अवैध शराब के विरूद्ध लगातार प्रभावी छापामारी अभियान चलाना।* किसी भी प्रकार के खनिज संपदा के अवैध उत्खनन तथा परिवहन पर पूर्णतः रोक लगाना तथा विधिसम्मत कार्रवाई करना।* स्थायी (लाल) वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चल रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन उेड हंट: सिमडेगा पुलिस” में तेजी लाना और प्राथमिकता के आधार पर अभियान चलाकर कार्रवाई करना।* जिले में यातायात व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने की दिशा में कार्य करना, तथा सड़क दुर्घटना की रोकथाम हेतु प्रभावी रूप से वाहन चेकिंग करना एवं एम0भी0आई एक्ट के विभिन्न धाराओं में यथोचित कार्रवाई करना।* अपराध नियंत्रण की दिशा में साकारात्मक कार्रवाई करना तथा अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से रोड फेसिंग सी0सी0टी0भी कैमरा का अधिष्ठापन। * सक्रिय अपराधकर्मियों/नक्सलियों का सत्यापन, सम्पति मूलक अपराधों पर नियंत्रण एवं उनका उद्भेदन , जमानतदारों का सत्यापन करना।* काण्ड के निष्पादन एवं उद्भेदन में सक्रियता दिखाते हुए तेजी लाना और गुणवतापूर्ण अनुसंधान करना।* अनुसंधान के स्तर को और बेहतर बनाने के लिए कोर्ट के साथ आपस में सामंजस्य स्थापित करते हुए सही समय पर सम्मन/वारंट का तामिला करना तथा गवाहों को न्यायालय उपस्थित कराना।* क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्यों/विकास कार्यों पर निरंतर निगरानी एवं सुरक्षा।* कम्यूनिटि पुलिसिंग से संबंधित कार्य करना। विभिन्न गांवों, स्कूलो, में बैठक कर विभिन्न विषयों मानव तस्करी, सड़क सुरक्षा, साईबर अपराध, आदि विषयों पर जागरूकता अभियान चलाना।अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक महोदय, वरीय पुलिस उपाधीक्षक सिमडेगा, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सिमडेगा, सभी अंचल पुलिस निरीक्षक, सभी थाना प्रभारी, तथा अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।