तिसरा (धनबाद): कोयले के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए, सीआईएसएफ की एक विशेष टीम ने धनसार और झरिया थाना क्षेत्रों में देर रात छापेमारी की। इस दौरान टीम ने भारी मात्रा में अवैध कोयले से लदे पांच ट्रकों को जब्त किया।यह छापेमारी बुधवार देर रात की गई, जिसमें धनसार के बेरा और झरिया के दोबारी इलाकों को निशाना बनाया गया। छापेमारी होते ही कई ट्रक ड्राइवर अपने वाहनों को लेकर भागने लगे, लेकिन सीआईएसएफ की टीम ने पीछा कर तीन ट्रक बेरा न्यू क्वार्टर मांझी बस्ती (धनसार थाना क्षेत्र) से और दो ट्रक झरिया थाना क्षेत्र से पकड़े।बताया जा रहा है कि इन ट्रकों में लाखों रुपये का अवैध कोयला भरा हुआ था। हालांकि, कई तस्कर वाहन लेकर भागने में सफल रहे। इस कार्रवाई से कोयला तस्करों और इस धंधे से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है।स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इन इलाकों में अवैध कोयले का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है। चोर बेरा, दोबारी और पहाड़ी क्षेत्रों से कोयला चुराकर ट्रकों में लोड करते हैं और फिर इसे धनबाद के गोविंदपुर और बरवाअड्डा स्थित कोयला भट्टों में बेच देते हैं।स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि इस बड़े सिंडिकेट में स्थानीय पुलिस और सीआईएसएफ की मिलीभगत हो सकती है, क्योंकि उनकी मदद के बिना इतने बड़े स्तर पर यह कारोबार चलाना संभव नहीं है। सीआईएसएफ की यह कार्रवाई अवैध कारोबारियों के लिए एक चेतावनी मानी जा रही है।