
चतरा: राजद नेत्री रश्मि प्रकाश को दोबारा राजद महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. उनका मनोनयन राजद प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव ने किया है. दोबारा प्रदेश अध्यक्ष बनने पर रश्मि प्रकाश ने पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, बिहार के प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्यक्ष व अन्य के प्रति आभार व्यक्त किया है. कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेवारी सौंपी हैं, उसे ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करूंगी. महिला कार्यकर्ताओं को और अधिक संगठित, उनके हक व अधिकार की आवाज बुलंद व संगठन को पंचायत स्तर तक मजबूत करने का काम करूंगी. साथ ही पार्टी के नीति सिद्धांतो व लालू प्रसाद यादव के विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाउंगी. रश्मि प्रकाश को दोबारा प्रदेश अध्यक्ष बनने पर कई लोगो ने बधाई दी है. बधाई देने वालो में राज्य के पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता, राजद जिलाध्यक्ष नवलकिशोर यादव, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शारदा देवी के अलावा राजद नगर अध्यक्ष पंकज यादव, रिंकू खान, अब्दुल्लाह अंसारी, अभिषेक निषाद, विनोद भोगता, बब्लू यादव, मुकेश भोगता, भोला वर्मा, मुकेश यादव समेत काफी संख्या में नेता व कार्यकर्ता शामिल है.