हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा धनबाद थाना प्रभारी एवं भूली पुलिस चौकी को निवेदन देकर आवश्यक कार्यवाई की मांग की गई धनबाद: नवरात्रि भारतवर्ष का एक अत्यंत पावन, शक्ति-आराधना का पर्व है। यह पर्व अत्याचारी महिषासुर का वध करने हेतु देवी दुर्गा द्वारा 9 दिनों तक किए गए युद्ध का प्रतीक है। यह पर्व मातृशक्ति की आराधना, धर्म-संस्कार, और समाज-संगठन की प्रेरणा देता है। परंतु आज के समय में सार्वजनिक नवरात्रि उत्सवों में कई अनैतिक, अधार्मिक और समाजविरोधी प्रवृत्तियाँ घुस आई हैं, जिससे इस उत्सव की पवित्रता, धार्मिकता और सामाजिक एकता को ठेस पहुँच रही है। नवरात्रि उत्सव के दौरान अनेक अपकृत्य देखने और सुनने को मिलते हैं, जैसे जबरन चंदा वसूली, अश्लील फिल्मी गानों पर गरबा/डांडिया, नशा, मद्यपान, लड़कियों से छेड़छाड़, दुर्व्यवहार, ध्वनि प्रदूषण, अश्लील ऑर्केस्ट्रा, बार डांस, डांस शो आदि । नवरात्रि उत्सव सात्विकता के साथ मनाई जा सके इस हेतु प्रत्येक को आदर्श कृति करना आवश्यक है, जैसे चंदा स्वेच्छा से लेना, कार्यक्रम स्थल पर भगवती के भजन, आरती, स्तोत्रपाठ आदि करना, गरबा/डांडिया केवल पारंपरिक/धार्मिक संगीत पर होना, शास्त्रसम्मत सांस्कृतिक कार्यक्रम, संयमित आचरण, नारी सम्मान करना इत्यादि। उपरोक्त उदेश्य से हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा पुलिस विभाग को निवेदन देकर निम्न मांग की है :1. जिला पुलिस विभाग नवरात्रि मंडलों को आदर्श आचारसंहिता अपनाने हेतु दिशा-निर्देश जारी करे तथा नवरात्रि पूर्व जागरूकता बैठकों का आयोजन किया जाय।2. नवरात्रि में हो रही अनैतिकघटनाओं पर पुलिस प्रशासन विशेष निगरानी रखें एवं उचित कार्यवाही करे। ज्ञापन देते समय हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से श्री अभिषेक, श्री बृजेश सिन्हा तथा श्री विवेक उपस्थित थे।