
टुंडी: धनबाद जिला के टुंडी प्रखण्डांतर्गत ओझाडीह ग्राम निवासी श्रीनिवास ओझा की पुत्री कुमारी अनुराधा ओझा ने एक कृतिमान स्थापित बी आई टी सिंदरी मे अपने उच्चतम मार्क्स के आधार पर बी टेक की पढ़ाई के लिए दाखिला की है। ज्ञात हो कि अनुराधा ओझा स्कूल कालेज में बराबर प्रथम श्रेणी में अत्यधिक मार्क्स के लिए सामाजिक तथा विद्यालय से प्रोत्साहन सम्मानित हुई है।अनुराधा ओझा वैसे सामान्य परिवार की बेटी है और घर के कार्य में निपुणता के साथ ही कुशलतापूर्वक पढ़ाई भी करती है।अनुराधा ओझा बिआईटी सिंदरी में भी टेक में दाखिला लेकर पुरे धनबाद कोयलांचल के ब्राह्मण समाज को गौरवान्वित की है। समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने अनुराधा ओझा को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिया है।