सेक्टर 04 स्थित डीपीएस में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनरशुक्रवार को पेटरवार जिला बॉर्डर पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार का विधिवत आगमन हुआ।जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त (डीसी) अजय नाथ झा एवं पुलिस अधीक्षक (एसपी) हरविंदर सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका हार्दिक स्वागत किया।आगमन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गई तथा प्रशासन द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम को सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से संचालित किया गया।स्वागत उपरांत, राज्यपाल को औपचारिक प्रोटोकॉल के तहत आगे की यात्रा हेतु प्रेषित किया गया।इसके बाद माननीय राज्यपाल गंगवार बी.एस.सिटी के सेक्टर-04 स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) पहुंचे, जहां पुलिस जवानों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया।