धनबाद: मंगलवार को संघ के महामंत्री सह कोल इंडिया सुरक्षा बोर्ड सदस्य उमेश कुमार सिंह द्वारा बीसीसीएल के सीएमडी सहित निदेशक मानव संसाधन को पत्र लिखकर मानकीकरण बैठक में लिए गये निर्णय के अनुसार ठेका मजदूरों को दीपावली के पूर्व सालाना बोनस (PLI) का भुगतान शीघ्र करने की माँग की है। पत्र संलग्न ।संघ के महामंत्री उमेश कुमार सिंह ने कहा कि दिनांक 25.09.2025 को कोलकाता में संपन्न छठवीं मानकीकरण समिति की बैठक में सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के अनुसार कोल उद्योग में कार्यरत सभी माइनिंग, नॉन माइनिंग में कार्यरत समस्त ठेका मजदूरों को दीपावली 2025 के पूर्व सालाना बोनस (PLI) का भुगतान किया जायेगा।परन्तु दिपावली नजदीक है लेकिन उक्त संबंध में अभी तक बीसीसीएल मुख्यालय से (PLI) का भुगतान हेतु निर्देश जारी नहीं किया है जिसके कारण ठेका कामगारों में प्रबंधन के प्रति असंतोष की स्थिति व्याप्त है। इन्होंने कहा कि कंपनी की गलत नीतियों के कारण वर्तमान में पूरी व्यवस्था चरमरा गई है, ठेका श्रमिकों के समस्याओं का अंबार लगा हुआ है, कोयला प्रबंधन ठेका कर्मियों के प्रति लापरवाह होती जा रही है। आज बीसीसीएल असंगठित और संगठित श्रमिकों के कठीन मेहनत/तपस्या के कारण कोल इण्डिया की सबसे बडी ईकाई के रूप में अपनी पहचान बनाये हुये है परन्तु कोल प्रबंधन की दोहरी निती को भारतीय मजदूर संघ कभी वर्दास्त नही करेगा क्योंकि ठेका श्रमिक भी कान्धे से कांधा मिलकर कम्पनी के कार्यों में अपना तनमन से योगदान देते हैं और ऐसी परिस्थिति में अगर प्रबंधन ठेका मजदूरों को दीपावली के पूर्व सालाना बोनस (PLI) का भुगतान नही करती है तो संघ आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए वाध्य होगी क्योकि भारतीय मजदूर संघ शुद्ध रूप से मजदूरों का, मजदूरों से और मजदूरों द्वारा ही संचालित संगठन है।